चैताडीह मातृ शिशु केंद्र में स्तनपान कार्नर का उद्घाटन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा के द्वारा चैताडीह मातृ एवं शिशु इकाई गिरिडीह में स्तनपान कॉर्नर का उद्घाटन किया गया l
जिसमें नवजात शिशुओं को माताएं आराम से स्तनपान करवा सकें l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने स्तनपान के लाभ की जानकारी दी एवं बताया शिशु को प्रसव के 1 घंटे के भीतर स्तनपान करवाना आवश्यक है। 6 माह तक माता को अपने बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए।
सिविल सर्जन ने बताया की नवजात शिशु को काफी स्वच्छता के साथ रखना चाहिए एवं स्तनपान कराने से पूर्व माता को साबुन पानी या सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना चाहिए।
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्था के पदाधिकारी तथा महिलाएं उपस्थित थी।