ट्रेन में बांधा सांड, आरपीएफ ने वीडियो बनाने वाले पूर्व सैनिक को पकड़ा
डीजे न्यूज, साहिबगंज : जमालपुर से साहिबगंज के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन की पैसेंजर बोगी में सांड बांधने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग उसे मजे ले-लेकर देख रहे हैं और रेलवे की व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं। जांच-पड़ताल के दौरान स्पष्ट हुआ कि सांड को बिहार के किसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ाया गया पर उसे साहिबगंज के करमटोला स्टेशन पर उतारा गया। साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट के पदाधिकारियों ने वीडियो वायरल करनेवाले सेना के रिटायर्ड जवान झूलन दुबे को खोज निकाला है। वह पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुबौली के रहनेवाले हैं। फिलहाल साहिबगंज में रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दो अगस्त को मिर्जाचौकी में जमालपुर से साहिबगंज जानेवाली ट्रेन में सवार हुए थे। इसी दौरान सांड को ट्रेन में देखा ओर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरपीएफ के समक्ष उसने करमटोला में सांड को ट्रेन से उतारने की बात भी स्वीकार की।