राम रहीम के दबाव में काम बंद करने के बाद भी आउटसोर्सिंग कंपनी ने कर्मियों को दिया 26 दिन का भुगतान
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : शुक्रवार को बांसजोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में मजदूरों ने कहा कि राम रहीम के दबाव के बाद कंपनी काम बंद कर देने के बाद भी 26 दिन का वेतन भुगतान किया तथा अगस्त महीने का अतिरिक्त वेतन देने का आश्वासन दिया। कर्मियों ने राम रहीम के प्रति आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया। कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि राम रहीम का हर फैसला उनलोगों के हित में होता है। वे लोग उनके हर फैसले के साथ हैं। मजदूरों ने कहा कि जो नेता मजदूर हित के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है उसे चिन्हित कर लिया गया है। अब जब भी कंपनी चालू होगी वैसे नेता को जरुर सबक सिखाने का काम जाएगा। कांग्रेस नेता मो असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, जमसं नेता रामा शंकर महतो व शंकर तुरी ने कहा कि मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है। मजदूरों के हितों का हमेशा ध्यान रखा गया है और आगे भी उनके हित का नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। कंपनी का काम शीघ्र चालू होने वाला है । कांग्रेस और जमसं के समर्थित मजदूरों को हर हाल में काम मिलेगा। मौके पर धर्मेंद्र रजक, गौतम रजक, अनिल यादव, विजय निषाद, धर्मेंद्र यादव, पारस राय, शंकर प्रमाणिक, बब्लू अंसारी, चंद्रदीप तुरी, अमित साहनी, दिनेश, अरविंद चौहान, भुवनेश्वर गोप सहित काफी संख्या कर्मी मौजूद थे।