टीकाकरण में लाएं तेजी : नमन प्रियेश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की गई।
बैठक में सिविल सर्जन ने बताया की 12 से 14 आयु वर्ग एवं 15 से 17 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन की गति काफी धीमी है
12 से 14 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन की मात्रा 48 प्रतिशत है। 15 से 17 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन की मात्रा 57 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने धीमी गति से चल रहे वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिसके तहत सभी स्टेक होल्डर से बैठक कर वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी लाने हेतु सटीक रणनीति बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीसी में कोविड वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में विचार-विमर्श किया एवं उनका समाधान करने हेतु संबंधित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाण पत्र भी प्राप्त करेंगे ताकि लक्षित आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण हो गया है l
उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का सजगता से अनुश्रवण एवं परीक्षण करेंगे ताकि लक्षित आयु वर्ग के सभी बच्चों को समय पर वैक्सीनेशन दिया जा सके।