आजादी के अमृत महोत्सव में सात को नगर भवन में होगा सांस्कृतिक उत्सव, स्कूली छात्र दिखाएंगे प्रतिभा
डीजे न्यूज गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम से संबंधित बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित की गई l
बैठक में निर्णय लिया गया की 7 अगस्त को नगर भवन में पूर्वाहन 11 बजे से लेकर अपराहन 1 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l
सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश की आजादी में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गिरिडीह से संबंधित स्वतंत्रता सेनानी पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है l
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा बालिका विद्यालय गिरिडीह एवं बेंगाबाद की छात्राएं भाग लेंगी। साथ ही डीपीएस, सीसीएल एवं बीएनएस डीएवी के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा l
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अमर शहीद सिद्धू कानू एवं अमर शहीद बिरसा मुंडा के जीवनी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे l
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, एरिया शिक्षा ऑफिसर, विभिन्न कला दलों के सदस्य तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।