इरफान अंसारी समेत कांग्रेस के तीन विधायक करोड़ों नगदी समेत हावड़ा में पकड़ाए, सरकार गिराने के खेल में थे शामिल

0

डीजे न्यूज, रांची : शनिवार शाम बंगाल पुलिस ने हावड़ा से जामताड़ा के इरफान अंसारी समेत झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को करोड़ों नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। नगदी जामताड़ा के विधायक के वाहन से मिला है। उसी वाहन पर तीनों विधायक सवार थे। ग्रामीण हावड़ा के पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विधायक इरफान अंसारी के वाहन को रोका।
तलाशी ली तो वाहन में करोड़ों नगदी मिली। सूचना मिलते ही हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगलिया पहुंचीं। एसपी ने कहा कि कार से बरामद कैश कितना है, यह काउंटिंग के बाद ही पता चल सकेगा। नकदी की मात्रा अधिक होने के कारण बैंक अधिकारियों से संपर्क कर काउंटिंग मशीन को मंगाया गया है। वाहन में सवार विधायकों की पहचान जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल के रूप में हुई है। विधायकों से देर रात तक पूछताछ की जा रही है। विधायकों की कार पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये वाहन झारखंड के जामताड़ा से आ रहा था और बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट की तरफ जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस नकदी को किस उद्देश्य से और कहां ले जाया जा रहा था यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है। विदित हो कि झारखंड में हेमंत सरकार गिराने का खेल चल रहा है। इस खेल में तीनों समेत कई कांग्रेस विधायक के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *