साइबर क्राइम मे संल्पिप्त 14 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
डीजेन्यूज डेस्क : देेवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र मे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे साइबर ठगो के विरुद्ध छापेमारी कर चौदह साइबर क्राइम मे संल्पिप्त युवक को किया गिरफ्तार।रविवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम मे संल्पिप्त युवक ने लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन के माध्यम से आधार नंबर, पैन नंबर लिंक करने के नाम पर फोन करते है और ऑन लाइन अकाउंट जैसे फोन पै, पैयू मनी,इ वौलैट, फ्री री-चार्ज ,एटीएम बंद होने आदि कइ हथकंडा अपनाकर ठगी करने का काम करता था।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जसीम अंसारी, मोबिन अंसारी, इनायत अंसारी, जावेद अख्तर, सद्दाम अंसारी, इन्ताज अंसारी, सफाउल अंसारी, सरफराज अंसारी, निजाम अंसारी जो कि पालोजोरी थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव का और हाशिम अंसारी, नवाज वारसी,सज्जाद अंसारी, अब्दुल जब्बार जो ग्राम बरमसोली और हैदर अली जो जामताडा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के जादूडीह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं नवाज वारसी के विरुद्ध 9 फरवरी 2019 को साइबर थाना मे कांड संख्या 22/19 तथा छतीसगढ जिला कोरबा के दीपीका थाना मे कांड संख्या 314/18 मामला दर्ज है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 26 पीस मोबाइल, सिम, 3100रूपये तीन एटीएम कार्ड बरामद किया। छापेमारी टीम मे साइबर थाना प्रभारी सुधिर कुमार पौद्दार छठुराम गोंड, हरिश कुमार सिंह, अनुप पीटर,संगीता कुमारी सहित साइबर थाने की पुलिस शामिल था।पुलिस ने सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया।