सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में बेंगाबाद व डुमरी का जलवा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के तत्वावधान में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज दूसरे दिन प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें अंडर 17 उम्र के तहत बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेंगाबाद के द्वारा उच्च विद्यालय बरहमोरिया गिरिडीह को 1- 0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किए। साथ ही पूर्व में सेमीफाइनल में पहुंचे उच्च विद्यालय नगरी, डुमरी तथा निर्मला बालिका हाई स्कूल महेशमुंडा गांडेय के बीच संपन्न प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय नगरी डुमरी की टीम 1- 0 से विजय बनते हुए फाइनल में स्थान बनाए।
बालक वर्ग के अंडर 17 के तहत प्लस टू अग्रवाल उच्च विद्यालय तीसरी एवं + 2 TKMK उच्च विद्यालय जरीडीह के बीच खेले गए मैच में + 2 अग्रवाल उच्च विद्यालय तिसरी 1- 0 से विजय रहे। दूसरे मैच के अंतर्गत + 2 वीरेंद्र आयन उच्च विद्यालय डोरंडा धनवार एवं जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो देवरी के बीच खेले गए मैच में + 2 वीरेंद्र आयन उच्च विद्यालय डोरंडा धनवार की टीम Tie Beaker के माध्यम से 5 – 3 से विजय रहे l प्रतियोगिता में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला तथा अन्य सभी टेक्निकल एंड नन टेक्निकल कर्मियों का सहयोग रहा।