नदी-नालों की भी ऐप से करें समीक्षा : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को तिसरी प्रखंड का दौरा कियस।
तिसरी में उपायुक्त को जानकारी दी गई कि तिसरी में पेयजल की काफी समस्या है। पेयजल के अभियंता के द्वारा बताया गया कि सिंगल विलेज जलापूर्ति योजना की स्वीकृति प्राप्त है। साथ ही निविदा की प्रक्रिया भी हो चुकी है। जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा ।
उपायुक्त के द्वारा खरपोक करणपुरा गांव का भी भ्रमण किया गया। वहां पर गैरमजरूआ जमीन का सर्वे ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। निर्देश दिया गया कि वहां पर जो नदी, नाला है उसका भी ऐप से सर्वे किया जाए।
तीसरी में बाल तस्करी (ट्रैफिकिंग) के प्रति जन – जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बाल तस्करी को समाप्त करना है एवं गिरिडीह जिला को बाल शोषण ,बाल दुर्व्यवहार मुक्त जिला बनाना है ।
इस अवसर पर उप- विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तिसरी, अंचल अधिकारी तिसरी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।