कोडरमा में एसीबी ने रेंजर को रिश्वत लेते दबोचा
डीजे न्यूज,
कोडरमा : कोडरमा के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को हजारीबाग से आई एसीबी की टीम ने गुरुवार दोपहर कोडरमा स्थित उनके आवास में 45 सौ रुपये रिश्वत लेते दबोचा। एसीबी हजारीबाग की टीम से राजेन्द्र यादव, पिता स्व विशुन यादव, बसघरवा, कोडरमा ने रेंजर द्वारा 6 हजार रूपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। इस मामले की जांच की गई और यह मामला सत्य पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने रेंजर को रिश्वत लेते दबोचा। आवेदक रैयती जमीन पर लगे शीशम एवं गम्हार के 4 पेड़ नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाये थे, जिसमें से 123 बोटा बना था। उक्त 123 बोटे में से 76 बोटा अनुमति लेकर उठवा लिए। उक्त सभी बोटों का उठावन हेतु ट्रांजिट शुल्क जमा कर दिए थे। इस दौरान गांव में हाथियों के आने के कारण 47 बोटा उठना शेष रह गया था। जिसे पुनः उठाने के लिए वन विभाग में आवेदन दिया। कुछ समय बीत जाने के बाद राजेन्द्र प्रसाद, रेन्जर कोडरमा वन प्रक्षेत्र से मिलकर बोटा उठाने हेतु अनुरोध किया तो, उनके द्वारा 47 बोटा उठवाने हेतु 6000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। आवेदक घुस नहीं देना चाहता था। इसके बाद एसीबी से संपर्क कर राजेन्द्र यादव ने घूस मांगे जाने की शिकायत की। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ पहुंची एसीबी की टीम ने रेंजर को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग लेकर चली गई।