प्लास्टिक मुक्त नगर निगम को ले रोटरी ग्रेटर और नगर निगम ने निकाली जागरूकता रैली

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
रोटरी गिरिडीह ग्रेटर और नगर निगम के सयुंक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शहर के बड़ा चौक से शुरू होकर गांधी चौक, स्टेशन रोड, पदम चौक , कालीबाड़ी चौक होते हुए टॉवर चौक पर जाकर समाप्त हुई l रैली में शामिल रोटरी ग्रेटर और नगर निगम के सदस्यों ने सभी रास्ता भर सभी दुकानों और ठेला संचालकों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। इस दौरान रोटरी के सदस्यों ने लोगों बीच 500 पीस कपड़ा के थैले का भी वितरण किया। रोटरी ग्रेटर के सदस्यों ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त नगर निगम ही उन सबों का एक मात्र लक्ष्य है। मौके पर निगम के प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त नगर निगम बनाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल ना करें। इससे प्रदूषण के साथ-साथ काफी मात्रा में गंदगी फैलती है। प्लास्टिक के कारण शहर के नाले जाम हो जाते हैं जिससे बदबू उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के बावजूद यदि कोई प्रतिष्ठान या ठेला दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग करेगा तो निगम की ओर से चालान काटा जाएगा। रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष विकास सिन्हा ने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। इसीलिए हम सभी को मिलकर प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने सभी से जुट और कपड़े के थैले का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए रोटरी ग्रेटर हमेशा तत्पर रहता है और आगे भी रहेगी। मौके पर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, शंभू सिंह, रोटरी ग्रेटर के सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, एजी राजन जैन, ज्योति प्रकाश गुप्ता,सुजय राज गुप्ता, उदयन बनर्जी, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, विकाश शर्मा, बिकाश साव, अमित कुमार, शंकर कुमार, अनिल मिश्रा, राणा सामंता, आकाश रोशन , अमित कुमार, रवि गाड़िया,राजेंद्र तरवे, राकेश कुमार, गौरी शंकर यादव, राजेश सिन्हा समेत निगम के कई कर्मी रैली में शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *