भाई-बहन के शव के साथ निकाले गए सभी आठों शव, खत्म हुआ एनडीआरएफ का रेस्क्यू

0

डीजे न्यूज,
कोडरमा : गिरिडीह की सीमा से सटे मरकच्चो के पंचखेरो डैम में रविवार को नाव हादसे में डूबे सभी 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 6 लोगों के शव सोमवार को ही निकाल लिए गए थे। बाकी बचे दो बच्चों का शव मंगलवार की सुबह पानी की सतह पर आ गया था, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया। निकाले गए शव सीताराम यादव के 8 वर्षीय पुत्र हर्षल कुमार व इन्हीं की 4 वर्षीय पुत्री सक्षमा कुमारी उर्फ छोटी कुमारी के हैं। इस घटना में प्राण गवाएं 42 वर्षीय सीताराम यादव व उनकी एक पुत्री 15 वर्षीय सेजल कुमारी का शव सोमवार को ही निकाल लिया गया था। एनडीआरएफ टीम ने बिना रुके, बिना थके लगातार रेस्क्यू जारी रखा। जिसमे छह शवों को सोमवार दोपहर निकाल लिया गया। लेकिन उसके बाद दोनों बच्चों का शव देर शाम तक काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकल सका था। जिले के एसपी कुमार गौरव समेत कई अधिकारी देर शाम तक पंचखेरो के समीप जमे रहे। इधर, इस घटना से सीताराम यादव की पत्नी ललिता देवी की पूरी दुनिया उजड़ गई। नाव हादसे की घटना में ललिता देवी के पति सीताराम यादव, उसकी पुत्री सेजल कुमारी, सक्षमा कुमारी और हर्षल कुमार, चारों की मौत हो गई। हादसे में प्राण गवाएं सभी लोग गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम खेतो के रहने वाले हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *