गिरिडीह में ट्रांसफार्मर का तेल टपाने वाले गिरोह का खुलासा, चार गए जेल

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह:
बीती रात को ताराटांड़ थाना अंतर्गत बुटबरिया में लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज काटकर ट्रांसफार्मर का तेल निकालते हुए रंगे हाथ चार अपराधियों को गस्ती कर रहे पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। जिसके बाद बिजली विभाग ने थाना में आवेदन देकर इसकी लिखित शिकायत की है। आवेदन के आलोक में ताराटांड़ पुलिस ने चारों अपराधियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी इंस्पेकटर रत्नेश मोहन ठाकुर ने पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा की चार आरोपियों को बिजली विभाग के दिए आवदेन के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी में सुनील मुर्मू, नुनुलाल हांसदा, मतला हांसदा,प्रभु हांसदा शामिल है। बताया गया की सुनील मुर्मू जाताखूंटी व अन्य तीनों कर्माटांड़ थाना मानियाडीह निवासी है। इन लोगों के पास से पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर का तेल लगभग 70 लीटर,तेल निकालने का कई औजार, दो बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों अपराधियों से पूछताछ के बाद बताया कि चारों ने अपनी गलतियों को स्वीकार कर लिया है और इस घटना के अलावा इस तरह के और कई कांडो में अपने अन्य साथियों के साथ अपनी संलिप्तता के बारे में भी स्वीकार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि इसमें अन्य लोगों की भी संलिप्ता की बात कहीं जा रही है। जिसको लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया गया कि इस घटना से बिजली विभाग को लगभग 50 हज़ार रुपए का नुकसान हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान ताराटांड़ थाना प्रभारी विकास पासवान,साकेत कुमार देव,रामजी राय मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *