स्वच्छता समिति के अभियान में मच्छर मुक्त मधुबन का लक्ष्य
डीजेन्यूज डेस्क : श्री शिखरजी स्वच्छता समिति ने अपने अभियान में मच्छर मुक्त मधुबन का लक्ष्य रखा है। और इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से संभावित सभी उपाय किए जा रहे हैं। फिर बात चाहे नाली सफाई की हो या फिर दवा छड़काव की । योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाये। समिति के अधिकारियों द्वारा चल रहे कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है।
बताया जाता है कि मधुबन को मच्छर से मुक्त रखने के लिए दवा का सघन छिड़काव किया जा रहा है। मधुबन के मुख्य मार्ग समेत, विभिन्न संस्थाओं व अन्य भवनों में छिड़काव किया जा रहा है। यह छिड़काव नियमित रूप से होता रहेगा तथा जरूरत पड़ने पर छिड़काव की आवृत्ति बढाई भी जा सकती है। शुक्रवार से मधुबन के विभिन्न स्थलों में युद्धस्तर पर दवा का छि़ड़काव किया जा रहा है। वहीं शानिवार को विभिन्न नालियों की सफाई की गयी। कहीं जलजमाव न हो इसके लिए नालियों की नियमित व सही तरीके से सफाई की आवश्यकता है। समिति के अधिकारियों द्वारा चल रहे कार्य की समीक्षा भी की जा रही है साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों की मानें तो दवा का छिड़काव मधुबन के लिए एक सराहनीय कदम है। यूं तो मधुबन में मच्छरों का प्रकोप सर्वविदित है। पर जैसे जैसे गर्मी बढने लगती है मच्छर भी उसी गति से पनपने लगते हैं। ऐसे में पहले से ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
श्री शिखरजी स्वच्छता समिति का मुख्य उद्देश्य शिखरजी क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ रखना है। इस कड़ी में एक बेहतर रणनीति व योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। मच्छर इत्यादि से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
भरत साहू, सचिव, श्री शिखरजी स्वच्छता समिति