पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनी कमेटी, निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नियमावली को मंजूरी
डीजे न्यूज, रांची : पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी बनाने एवं
निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नियमावली को झारखंड कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
वित्त विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति मिली है।
पुरानी पेंशन योजना के लिए विकास आयुक्त के नेतृत्व में 3 सदस्य कमेटी बनेगी। यह कमेटी पुरानी पेंशन योजना के लिए एसओ पी बनाएगी।
आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन प्रेझा फाउंडेशन को मिला है।
टाना भक्तों के परिवार में 25 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को साल में दो बार कपड़ा खरीदने के लिए ₹4000 मिलेंगे।