‘झामुमो कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है जिला प्रशासन‘
गिरिडीह : भाजपा की ओर से शुक्रवार को डॉक्टर लेन स्थित पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी के आवासीय कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेन्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेस वार्ता में गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, चुन्नू कान्त, सुभाष सिन्हा, संदीप डंगाइच सहित काफी संख्या में बीजेपी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने बरही के रूपेश पांडे के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने, जिले में धारा 144 लगाने, धारा 144 का अनुपालन करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सहित 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने तथा रूपेश पांडे के परिवार से मिलने से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश तथा कपिल मिश्रा को रोके जाने की कार्रवाई का जमकर विरोध किया गया। साथ ही प्रशासन को आगाह करते हुए कहा गया कि जिला प्रशासन झामुमो के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है। जिसको प्रशासन बंद करे। भाजपाइयों ने कहा कि सत्ता बदलते रहती है। भाजपा के कार्यकर्ता एफआइआर से डरने वाले नहीं हैं। वक्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं को उकसाने का काम नहीं करे और विना शर्त एफआआर वापस लिया जाए। नहीं तो भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से सरकार और प्रशासन का सडक से लेकर सदन तक जोरदार विरोध करेगी। नेताओं ने हेमंत सरकार से मांग किया कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के जगह रूपेश पांडे के दोषियों पर कार्रवाई करे और उसके परिवार को मुआवजा दे। प्रेस कांफ्रेन्स में इन लोगों के अलावा मोतीलाल उपाध्याय, हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह, रंजन सिंहा, दीपक स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।