पीरटांड़ में सड़क दुर्घटना, आधा दर्जन लोग हुए घायल
डीजेन्यूज डेस्क : गिरीडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित पीरटांड़ थाना से थोड़ी दूर आगे रेंज ऑफिस के सामने शुक्रवार देर शाम ट्रक DN09V 9755 एवं मैक्सिमो JH10B 1143 में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की टककर से मैक्सिमो चालक सहित अन्य आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बताया गया कि बराकर शिव मंदिर से शादी से लौट रहे मैक्सिमो में सवार होकर लोग अपना घर खुखरा जा रहे थे। इसी बीच पीरटांड़ रेंज ऑफिस के सामने से डुमरी की ओर से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना से मैक्सिमो के चालक भीमलाल सिंह के जांघ सहित शरीर के अन्य हिस्सो पर गम्भीर चोट आई है। साथ ही वाहन में सवार लगभग आधा दर्जन लोगों को भी मामूली चोट आई है।
घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहीं चिरकी के स्थानीय लोगों का जुटान हो गया। आनन फानन में घायल लोगों को प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ ले जाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मैक्सिमो चालक भीमलाल सिंह को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।जबकि अन्य लोगों को सीएचसी पीरटांड़ में ही इलाज किया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।घायल लोगों को अस्पताल भेजने के बाद दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
मौके पर सहायक अवर निरीक्षक बुद्धदेव उराँव, संदीप एक्का, धीरज कुमार, जॉनी आदि मौजूद थे।