धीरज नोनियां की मौत पर राजनीति कर रहे आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस व झारखंड इंटक के सचिव सह प्रवक्ता विरेंद्र पासवान व अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने उपायुक्त और डीजीएमएस को अलग अलग पत्र प्रेषित कर धीरज नोनियां मौत मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। नेताद्वय ने पत्र में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो पर निजी स्वार्थ के लिए मौत मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि मंटू द्वारा विभिन्न विभागों में की जा रही लिखा पढी से डेको आउटसोर्सिंग कंपनी बंद हो सकती है। 265 मजदूर बेरोजगार हो सकते हैं। वे लोग मजदूरों के साथ है। मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ते हैं। दोनों नेताओं ने मंटू पर धीरज की पत्नी पुजा देवी को झूठी दिलासा और गुमराह कर शपथ-पत्र में बयान बदलवाने का आरोप लगाया। कहा कि पूजा देवी द्वारा थाने में की गई लिखित शिकायत में अपने पति की मौत बांसजोडा गोलाई में अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर हो जाने का उल्लेख किया है। मृतक की पत्नी द्वारा उस समय मंटू पर पति की मौत पर राजनीति नहीं करने की भी बात कही गई थी। नेताद्वय ने कहा इस मामले की जांच पुलिस और डीजीएमएस द्वारा की जा रही।मंटू को जांचकर्ताओं पर विश्वास करना चाहिए। जांच चल रही है जो सच है वह सामने आएगा । इधर मंटू महतो कई बार प्रेसवार्ता आयोजित कर कह चुके हैं कि वह कोई राजनीति नहीं कर रहे है।कंपनी को बंद कराना उसका मकसद नहीं। परियोजना में धीरज की मौत हुई इसका उसका पर्याप्त साक्ष्य उसके पास है। वह सच्चाई को सामने लाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं। जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती है वह चुप बैठने वाले नहीं हैं।