विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
रविवार को झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति ने सभापति सह मझगांव के विधायक निरल पूर्ति की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य विधायक सरायकेला खरसावां दशरथ गागराई, विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार महंती तथा विधायक धनबाद राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से सर्किट हाउस में सभी विभागों की समीक्षा की।
समिति ने वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के दौरान सभी विभागों में विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन, उसके खर्च का ब्यौरा तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा की।
बैठक के पश्चात सभापति ने कहा कि समिति द्वारा सड़क, पुलिया, भवन निर्माण, नगर निगम सहित अन्य विभागों द्वारा विगत चार वित्तीय वर्ष में ली गई योजनाओं का प्राक्कलन, खर्च का ब्यौरा और उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा की।

इस दौरान यह भी देखा गया कि लंबित योजनाओं में संवेदक को डीबार किया है या नहीं।

समिति ने लक्ष्य एवं प्राक्कलन के अनुसार योजना समय पर पूरी हुई या नहीं, यदि नहीं तो इसका जिम्मेदार कौन। जो योजना पूरी नहीं हुई उस योजना का रिवाइज प्राक्कलन बनाया गया या नहीं, यदि बनाया गया तो कितने प्रतिशत राशि कब-कब बढ़ाई गई, की समीक्षा की।
साथ ही जिस योजना में राशि खर्च नहीं हुई उसे किस खाते में जमा किया गया है। कार्य संपन्न करने वाली एजेंसी और संवेदक का पूरा ब्यौरा की समीक्षा की गई।
समिति ने परिवहन, स्वास्थ्य, बंदोबस्त, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, समाज कल्याण, सांख्यिकी, शिक्षा, खेल सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।
वहीं झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक से पूर्व जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सभापति सहित सभी माननीय विधायकों का पुष्पगुच्छ देकर सर्किट हाउस में स्वागत किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *