मृतक आदिवासी के परिजनों को मुखिया ने की सहायता
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत बडबाद गांव के डुंगरीडीह टोला में एक आदिवासी व्यक्ति का देहांत पिछले दिनों हो गया था। आज शुक्रवार को उक्त गरीब परिवार के सदस्यों को पंचायत के मुखिया बुलू देवी की ओर से राशन सामग्री सहायता स्वरूप दिया गया। साथ ही भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि संतलाल बाबा, उप मुखिया प्रकाश महतो, संतोष राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।