जिला आयुष समिति की बैठक संपन्न
डीजे न्यूज, धनबाद :
शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में समिति के निबंधन की प्रक्रिया के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही निबंधन के लिए सभी सदस्यों से आधार कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड की प्रति अविलंब उपलब्ध कराने, समिति में राज्य प्रतिनिधि के सदस्य को नामित करने पर विचार विमर्श किया गया।
अपर समाहर्ता ने बताया कि भारत सरकार, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय आयुष मिशन की केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिसमें गवर्निंग बॉडी एवं एग्जीक्यूटिव कमिटी है। दोनों में 12 – 12 सदस्य हैं।
गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष उप विकास आयुक्त है। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य सचिव है। जबकि परियोजना पदाधिकारी (डीआरडीए), जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा एक राज्य प्रतिनिधि इसके सदस्य हैं।
एग्जीक्यूटिव कमिटी के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त तथा जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य सचिव हैं जबकि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अधीक्षक जिला अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, औषधि निरीक्षक तथा जिला उद्यान पदाधिकारी इसके सदस्य हैं।
समिति समय-समय पर राष्ट्रीय आयुष मिशन की केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी तथा जिले में आयुष के विकास कार्य के लिए निर्णय ले सकेगी।
बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, डॉ राजकुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला सिन्हा, जेएसएलपीएस की डीपीएम रीटा सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।