बोरोहाल में आया पत्थर, नहीं हो सकी पिट वाटर की आपूर्ति

0

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बोरोहाल में पाइप डालने के क्रम में पत्थर आ जाने से जहां पाइप अंदर नहीं जा सका वहीं केबल क्षतिग्रस्त हो गया। अब लोगों को और एक सप्ताह पिट वाटर के लिए इंतजार करना पड़ेगा। पानी नहीं चलने से आठ दिनों से लोग काफी परेशान है। समर्सिबल पंप में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पानी का सप्लाई बंद था। मंगलवार को कोलियरी प्रबंधन द्वारा समर्सिबल पंप की मरम्मत करवा कर बोरोहोल में डालने का काम किया जा रहा था कि 120 फिट नीचे तक जाने के बाद पाइप रुक गया।काफी प्रयास किए जाने के बाद भी जब पाइप अंदर नहीं गया तो पाइप को बाहर निकाल लिया गया । पाइप के साथ पंप का जो केबल जा रहा था वह भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रबंधन द्वारा बोरिंग टीम को बुलाया।टीम द्वारा बोरोहाल का सर्वै किया गया है । बोरोहाल में आए पत्थर को साफ कराने के बाद ही अब पाइप डाला जाएगा। बोरिंग टीम द्वारा अब तक स्टिमिट नहीं दिया गया है। पानी नहीं चलने लोग काफी परेशान हैं। पानी के लिये इधर उधर भटकना पड रहा है। अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि बोरोहाल में पत्थर आ जाने के कारण परेशानी बढ गई। यदि पत्थर नहीं आया हुआ होता तो पानी की आपूर्ति शुरू हो गई होती। ड्रील टीम सर्वे कर लिया है। बोरोहाल में आए पत्थर की सफाई कराने के बाद पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। हालांकि पानी का सप्लाई शुरू होने में एक सप्ताह और लग सकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *