बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बरतें सावधानी : डॉ परवेज नैयर

0

डीजे न्यूज, बोकारो : झारखंड प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन डॉ0 परवेज नैयर ने राज्य में फिर रफ्तार पकड़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिन्ता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता नहीं बरतने के कारण कोरोना संक्रमण ने पिछले दो साल काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमण से रांची में एक व्यक्ति की मौत हुई है। रांची के अलावे पूर्वी सिंहभूम, देवघर, और बोकारो में कोरोना संक्रमित काफी बढ़े रहे है।
डॉ परवेज नैयर ने राज्यवासियों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकले , निश्चित रूप से मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। जो भी व्यक्ति एवं बच्चे कोरोना का टीका नहीं ले पाये है, जल्द से जल्द टीका लगवायें। उन्होंने कहा कि राज्य में बढते संक्रमण को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है और सभी जिला उपायुक्त को टेस्टिंग एवं टीकाकरण करने का कहा है। टीकाकरण अभियान को पुनः तेजी करने का निर्देश भी दिया है।
डॉ परवेज नैयर ने कहा कि पिछले दो वर्ष (2020-21) कोरोना संकटकाल के समय कांग्रेस पार्टी ने बहुत ही मुस्तैदी के साथ खड़े होकर आमजनता को राहत पहुंचाया है। हॉस्पिटल, दवा, ऑक्सिजन, राशन-पानी तक लोगों को उपलब्ध कराया था। इस कार्य के लिए प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था जिसका प्रभारी के रूप में मैं स्वयं नेतृत्व किया था। उन्होंने आमलोगों से अनुरोध किया है कि सर्तकता बरतें और अपने परिवार, समाज, राज्य व देश को कोरोना संक्रमण से बचायें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *