देवघर : महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा प्रशासन
डीजेन्यूज डेस्क : महाशिवरात्रि शिवाराधना के लिए वर्ष का सबसे पवित्र समय माना गया है। यह निराकार पर ब्रह्म का साकार शिवलिंग के रूप में प्रकटीकरण का पर्व है। और इस वर्ष महाशिवरात्रि एक मार्च को है। ऐसे में द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
बताया जाता है कि एक अनुमान के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां 50 हजार से अधिक भक्तों का जुटान होगा। ऐसे में किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार समस्या न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। इस बाबत क्यू कांप्लेक्स से बाहर बीएड कालेज तक जगह जगह कोरिडोर बनाए जा रहे हैं। चिल्ड्रेन पार्क व इन रास्ते में काम चल रहा है। निर्देशों के मुताबिक एक मार्च से पूर्व बाबा मंदिर से लेकर कांवरिया पथ एवं रूट लाइन के कार्य को पूरा करना है। इसके लिए नगर निगम एवं विभिन्न विभागों के कर्मी दिन रात कार्य करने में जुट गए हैं। जिसमें मंदिर में बिजली और पानी की व्यवस्था को लेकर जगह जगह डैमेज हुए पाइपलाइन को ठीक किया जा रहा है। वहीं मंदिर में लगे सभी नल व जल की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। विद्युत विभाग की ओर से भी मंदिर के विभिन्न हिस्सों में काम किया जा रहा है। जहां पर भी कटे फटे तार या जर्जर अवस्था में वायरिग है उसे भी ठीक किया जा रहा है। साथ ही बाबा मंदिर का रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर के अंदर से लेकर बाहर फुटओवर ब्रिज एवं मानसरोवर स्थित कांवरिया पथ का भी मरम्मत का कार्य निगम के द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है। उपायुक्त के आदेश अनुसार हनुमान मंदिर से लेकर शिवराम झा चौक के समीप तक शेड लगाने का कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। जबकि चिल्ड्रन पार्क से लेकर तिवारी चौक तक शेड के ऊपरी भाग को बदल कर नया सीट लगाकर रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही टूटे हुए फर्श की भी मरम्मत कर ली गई है । चिल्ड्रन पार्क से आगे दोनों किनारे स्टील बैरिकेडिग का भी कार्य किया जा रहा है।