राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अब दस जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे शिक्षक
डीजे न्यूज, रांची : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। अब शिक्षक 10 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सबसे पहले इसके लिए समय सीमा 20 जून निर्धारित की गई थी। बाद में इसे 30 जून तक बढ़ाया गया था। अब इसकी अंतिम समय सीमा 10 जुलाई तक कर दी गई है। शिक्षक पोर्टल नेशन अवार्ड्स टू टीचर्स डाट एजुकेशन डाट जीओवी डाट इन पर स्वयं आनलाइन नामांकन कर सकेंगे।
सभी स्तरों पर चयन की प्रक्रिया भी आनलाइन पूरी की जाएगी। इसकी भी समय सीमा बढ़ा दी गई है। विदित हो कि केंद्र व राज्य सरकार के सभी श्रेणी के स्कूलों, उपक्रमों के स्कूल तथा निजी स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य इस पुरस्कार के लिए पात्र होते हैंं। पारा शिक्षक तथा संविदा पर कार्यरत अन्य शिक्षक इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे। यह भी शर्त रखी गई है कि शिक्षक प्राइवेट ट्यूशन न पढ़ाते हों। शिक्षकों के आनलाइन आवेदन के बाद अब 11 से 21 जुलाई तक जिला व क्षेत्रीय स्तर की समिति आवेदनों की स्क्रूटनी कर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य समिति को आनलाइन अग्रसारित करेगी। राज्य स्तरीय समिति 22 से 31 जुलाई के बीच इस पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों की अनुशंसा केंद्र को भेजेगी। दो अगस्त को शिक्षक वहां नेशनल जुरी के समक्ष अपना प्रजेंटेशन देंगे। चार से 12 अगस्त के बीच अंतिम रूप से चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 12 अगस्त को अंतिम रूप से शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कर लिया जाएगा। राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। केंद्र सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक साल यह पुरस्कार प्रदान करती है।