प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को करें सुदृढ़ : उपायुक्त
डीजेन्यूज डेस्क : गुरूवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स, कोविड.19 वैक्सिनेशन, आरसीएच पोर्टल, हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स, एनेमिया मुक्त भारत आदि विषयों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्य रूप से टीकाकरण पर जोर देते हुए लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण न कर पाने वाले प्रखंडों कंे अधिकारियों को सख्त लहजे में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के साथ साथ प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार की सुविधा दी जा सकें। इसके अलावा यह भी प्रयास करें कि प्रखंड स्तर पर आ रही समस्यायों व शिकायतों का निराकरण प्रखंड स्तर पर ही हो जाये।
टीकाकरण में प्रगति पर दिया गया जोर
टीम वर्क के साथ कोविड-19 वैक्सिनेशन में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य में सुधार लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में कैंप लगाकर स्पेशल ड्राइव चलाते हुए योग्य बच्चों का अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में कैंप का आयोजन करने के पूर्व बच्चों को वैक्सीनेशन कैंप की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दें ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। कैंप के माध्यम से बच्चों को यह भी जानकारी दें कि अगर उनके माता.पिता ने अब तक अपना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो वो कैंप में आकर अपना वैक्सीन ले सकते हैं। टीकाकरण अभियान में गति देने हेतु सबसे महत्वपूर्ण जागरूकता है। इसलिए व्यापक जागरूकता के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेट करना सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान पल्स पोलियो, मैटरनल हैल्थ, इंस्टीट्यूशन डिलेवरी, चाइल्ड एंड फैमिली प्लैनिंग, सेक्स रेशियों, बर्थ वेट, इम्यूनाइजेशन, डीटीसी, एचडब्ल्यूसी, एनआईडी व नीति आयोग के मानकों आदि कार्यों की समीक्षा की गई। सभी कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि समय समय पर हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कहा कि रूटीन वर्क को सही तरीके से करें। इसके अलावा उपायुक्त ने चाइल्ड हेल्थ इम्यूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करें। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत सभी बच्चों का शत.प्रतिशत टीकाकरण हो।