शिवम के परिजनों ने लोयाबाद व जोगता थाना प्रभारी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद :
मेरा बड़ा बेटा का जान चला गया। उसके लाश को चीर फाड़ कर दिया गया, लेकिन मुआवजे की बात पर पुलिस मुकर गई। मृत शिवम के माता पिता ने रविवार को सेन्द्रा में पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाया। कहा कि अब वह लोग लोयाबाद थाना और जोगता थाना के पास धरना पर बैठेंगे। पिता विदेशी कुशवाहा एवं माता शोभा देवी ने कहा कि जब बेटा का लाश निकाला गया तो पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले दोनो थाना के बड़ा बाबू वादा किए कि 60 हजार नकद मुआवजे की रकम और आउटसोर्सिंग कम्पनी में एक नौकरी दिलाया जाएगा।उस समय बड़ा बाबू कम्पनी के एक अधिकारी से फोन पर बात करते हुए स्पीकर पर सुनाया था कि श्राद्धकर्म के बाद कम्पनी में नौकरी मिल जाएगा। अब एक महीने बीतने को है, मुआवजे की रकम आधा मिला,और आउटसोर्सिंग में नियोजन पर टालमटोल शुरू हो गया है।रोते हुए माता पिता ने कहा कि मेरा दुनिया उजड़ गया।हम गरीब है।फल बेचकर परिवार का गुजारा होता था,अब पूंजी भी नही है।काम मे मन्न भी नही लगता।रात दिन बेटे का ख्याल आता रहता है।हर दिन आंखों में आंसू के सिवाए कुछ आता नही है।माँ शोभा देवी रोते हुए कहा कि अगर मुआवजा नही दिला सकते थे तो, वादा क्यों किये।गरीबों को सभी लोग ठग कर चले जाते हैं।घर मे दो बेटी है,एक छोटा बेटा है।बेटा के मौत के बाद पति रातदिन रोता रहता है।आखिर हम लोग जिंदा रहकर भी मरा हुआ जिंदगी जी रहे है।ज्ञात हो कि 4 जून को पोखरिया में डूबने से 12 साल का शिवम की मौत हो गई थी।दूसरे दिन शव निकाला गया।पोस्टमार्टम में भेजने से पहले दोनो थाना के पुलिस आउटसोर्सिंग में नियोजन और 60 हजार रकम दिलाने का वादा किया था,रकम अबतक 30 हजार दिया गया है।और नौकरी अबतक नही मिली है। मौके पर बेटी राधिका कुमारी, निशा कुमारी और छोटा बेटा शुभम मौजूद था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *