मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में बंटे 28 करोड़ की परिसंपत्ति

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोगों को उसका अधिकार मिले।इसी उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।सदर प्रखंड में प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा,डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,डालसा सचिव सौरभ कुमार गौतम, सब जज सोनम बिश्नोई,बीडीओ,सीओ,प्रखंड प्रमुख ने आम जनता के बीच करोड़ो रूपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया।जिले भर में उन्नीस हज़ार नो सौ 26 लोगो के बीच 28 करोड़ छह लाख रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा ने कहा कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन आज जिले के सभी तेरह प्रखंडों में किया गया। आम लोगों को उनके क्षेत्र में ही ऑन द स्पॉट सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।डालसा के और जिला प्रशासन के सहयोग से चिन्हित लाभुकों को उनके आवेदनों पर त्वरित विचार करते हुए आज उन्हें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।डीसी सह डालसा उपाध्यक्ष नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा आम लोगों को कानूनी हक को प्रदान कराना जिला प्रशासन का उत्तरदायित्व है। इसी कड़ी में जिले के सभी विभाग अपने अपने प्रखंडों में मुस्तैदी से काम करते हुए आमलोगों को विभिन्न प्रकार के सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। आगे भी जिला प्रशासन न्यायपालिका के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाने के लिए तत्पर हैं।डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने कहा कि आम लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए तथा उन्हें उनके कानूनी अधिकारों को प्रदान कराने हेतु निरंतर कृत संकल्पित है। न्याय प्रशासन के माध्यम से किसी भी व्यक्ति जो अपनी गरीबी और अशिक्षा के कारण संवैधानिक अधिकारों को एवं उचित न्याय पाने से वंचित हैं वे डालसा में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्हें त्वरित सुलभ एवं निःशुल्क न्याय दिलाने में सदैव तत्पर है।सचिव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ड्रग निषेध दिवस सह अवैध तस्करी दिवस के इस अवसर पर हम सभी लोगों को नशा पान एवं ड्रग संबंधित तस्करी इत्यादि गैरकानूनी कामों से दूर रहना चाहिए। समाज में यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के गैरकानूनी कार्यो में लिप्त है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को एक सभ्य नागरिक का फर्ज अदा करते हुए अनिवार्य रूप से देना चाहिए।ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्ति ना सिर्फ अपने स्वयं का नुकसान करते हैं बल्कि वह समाज के लिए भी किसी न किसी रूप में घातक सिद्ध होता है।धन्यवाद ज्ञापन सब जज सोनम विश्नोई ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *