उपायुक्त ने की चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश
डीजेन्यूज डेस्क : गुरूवार को उपायुक्त.सह.जिला दण्डाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए ताकि अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को लाभ हो सके।
विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई विस्तृत चर्चा
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के साथ राजस्व विभाग, भूमि अधिग्रहण, दाखिल खारिज, लगान रसीद, मनरेगा, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सोना सोबरन धोती सारी योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना आदि के तहत चल रहे कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही प्रखंडवार तरीके से आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मामलों का निराकरण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रगति प्रितिवेदन समर्पित करें।
साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने बच्चों के खाता खोलने की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ संपादित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में जातिध्आवासीय निर्गत करने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत बच्चों का जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जिले में चल रहे विकास से जुड़े कार्यों, योजनाओं, निर्माण कार्य आदि की नियमित मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया।
नियमित शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता: उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा घरों में नल से जलापूर्ति कार्य के तहत किए जा रहे कार्यों के अलावा ओडीएफ फेज.2 के तहत किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि नल जल योजना के साथ लोगों के जीवन में नियमित शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करेंए ताकि लोगों इस दिशा में जागरूक किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए हर घर सोक पिट निर्माण की दिशा में कार्य करने का दिया निर्देश।
पलाश मार्ट के सामानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने पर जोर
उपायुक्त ने फूलों झानो आशीर्वाद योजना के साथ जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा संचालित पलाश मार्ट के कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि पलाश मार्ट के सामानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें। वही उन्होंने जिले अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि पलाश मार्ट से मिलने वाले घरेलू सामानों का उपयोग करते हुए दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करें। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिले तथा वह उनका शत.प्रतिशत लाभ उठा पाए।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शत.प्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश
इसके अलावे बैठक में उपायुक्त ने जनकल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के सृजनए पशु उत्पादकता में वृद्धि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए पशुधन विकास योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ हीं योजना प्रचार.प्रसार करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत गौ पालन, बकरी पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन एवं बत्तख पालन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारियों से लोगों को अवगत कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सके। साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि यह योजना ग्रामीण विकास, कल्याण विभाग तथा कृषि एवं पशुपालन विभाग के कन्वर्जेन्स से झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसमें सरकार किसानों को पचास से लेकर नब्बे और शत.प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ पात्रता रखने वाले योग्य लाभुकों को मिलेए इसका विशेष रूप से ध्यान रखेंए ताकि पारदर्शिता के साथ एवं सुचारू रूप से मुख्यमंत्री पशुधन योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा विभाग, डीपीएम, एसबीएम, एडीपीओ व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।