अगस्त तक लागू होगी पुरानी पेंशन नीति : मुख्यमंत्री
डीजे न्यूज, रांची :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड के सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन नीति अगस्त महीने तक लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह एलान रविवार देर शाम यहां की है। वह मोरहाबादी मैदान में
पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के आह्वान पर आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे। राज्यभर के सरकारी कर्मी यहां जुटे थे।संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2004 से लागू नई पेंशन स्कीम में कई खामियां हैं। इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि शेयर आधारित पेंशन स्कीम लागू होने के कारण इसमें कोई गारंटी नहीं है। उनके अनुसार, पुरानी पेंशन स्कीम खत्म करने के पीछे पूंजीपतियों की साजिश थी। यह भी तर्क दिया कि पुरानी स्कीम से अधिक नई पेंशन स्कीम से राज्य पर बोझ पड़ रहा है। नई स्कीम में 60 वर्ष तक सेवा देने के बाद भी जोखिम होने का प्रभाव कर्मियों की कार्यदक्षता पर पड़ता है। एनएमओपीएस के प्रवक्ता शिवानंद कांशी ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम में डीए या वेतनमान बढ़ने का लाभ पेंशनधारियों को मिलता था। नई स्कीम में ऐसा कुछ भी नहीं है।