मेगा कैम्प में 1686 आवेदन स्वीकृत, 8.12 करोड़ का ऋण वितरित
डीजे न्यूज, धनबाद : छुटे हुए पीएम किसान योजना के लाभुकों व बिरसा किसानों को केसीसी से अच्छादित करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय एवं प्रखंड के सुदूरवर्ती बैंक ब्रांचों में बिरसा किसान सम्मान समारोह (केसीसी वितरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 1686 केसीसी आवेदनों को स्वीकृत कर लाभुकों के बीच 8 करोड़ 12 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान तोपचांची से 1490, बलियापुर 634, टुंडी 582, गोविंदपुर 400, निरसा 347, बाघमारा 315, पूर्वी टुंडी 298, एगारकुंड 292, धनबाद से 68 व कलियासोल प्रखंड से 64 आवेदन प्राप्त हुए।
केनरा बैंक ने 148, यूको बैंक 33, जेआरजीबी 27, इंडियन बैंक 362, सेंट्रल बैंक 71, यूनियन बैंक 24, पंजाब एंड सिंध बैंक 28, बैंक ऑफ बड़ौदा 13, पंजाब नेशनल बैंक 407, एसबीआई 107, बैंक ऑफ इंडिया 432, आईडीबीआई 10 तथा धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने 24 केसीसी आवेदनों को स्वीकृत कर 8.12 करोड़ का ऋण प्रदान किया।
बिरसा किसान सम्मान समारोह (केसीसी वितरण कार्यक्रम) के दौरान विभिन्न प्रखंडों में माननीय जनप्रतिनिधि, जिले के वरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
तोपचांची प्रखंड में माननीय सांसद गिरिडीह चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त संदीप सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, टुंडी में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एगारकुंड एवं निरसा प्रखंड में सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक निरसा अपर्णा सेनगुप्ता तथा अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, बलियापुर में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, पूर्वी टुंडी में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, कलियासोल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह, गोविंदपुर प्रखंड में निदेशक एनईपी इंदु रानी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों तथा वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच केसीसी ऋण के तहत चेक का वितरण किया।