क्वायल चोरी में चार कर्मियों पर गिरा गाज, अभियोग पत्र मिलते ही एक बेहोश

0

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी प्रबंधन द्वारा ट्रांसफार्मर के क्वायल की हुई चोरी मामले गुरुवार को विभागीय कार्रवाई की गई। सुरक्षा प्रहारी दीनानाथ कुंभकार और इंद्रदेव सिंह को निलंबित कर दिया गया तथा हाजिरी लिपिक संजय कुमार और उमेश कुमार को अभियोग पत्र दिया गया । बांसजोडा छः नंबर पिट के पास गुरुवार को अभियोग पत्र मिलते ही उमेश कुमार बेहोश हो कर गिर पड़ा। सहकर्मियों ने उसे तत्काल उपचार के लिए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेज दिया। चिकित्सक के अनुसार उसका बीपी काफी बढ़ गया था। चारों कर्मियों से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है । पत्र में उक्त कर्मियों पर आरोप लगाया गया है कि 20 जून की रात में पिट के बगल में अवस्थित स्विच रुम से ट्रांसफार्मर के क्वायल की चोरी हो गई। यह घटना उनलोगों के ड्यूटी पर रहने के 0दौरान घटित हुई और उन लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी।इससे पता चलता है कि वे लोग ड्यूटी करने के बजाय सो रहे थे। ये आचरण कदाचार और अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। क्यों नहीं उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मालूम हो कि मंगलवार की रात में अपराधियों द्वारा स्विच रुम में रखा 750 केवीए के ट्रांसफार्मर के क्वायल की चोरी कर ली । इस घटना को अंजाम देने में करीब दो से ढाई घंटा लगा होगा। कर्मियों का कहना है कि अपराधियों ने उनलोगों को अपने कब्जे में लेकर हाजिरी रुम में बंद कर दिया था। सुबह में मुक्त होने पर घटना की जानकारी प्रबंधन को दी थी। क्वायल की कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। ट्रांसफार्मर के क्वायल की चोरी हो जाने से बांसजोडा 12 नंबर व आसपास का इलाका अंधेरे में डुबा हुआ है। लोगों का कहना है कि बरसात के इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है। इस इलाके में बिजली का दुसरा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। छात्र छात्राओं को अध्यन करने में भी परेशानी हो रही है।
———–
प्रबंधन की कार्रवाई से यूनियन नाराज :
प्रबंधन द्वारा कोल कर्मियों पर की गई कार्रवाई से जमस सहित अन्य संगठन नाराजगी जाहिर की है। जमस के विजय यादव, मनोज कुशवाहा,सिरिस कुमार,संजय पांडे ने कहा प्रबंधन अपनी विफलता का ठीकरा मजदूरों के सर फोड़ना चाहता है। ये चारों कर्मी स्वीच रूम का गार्ड नही हैं। सभी को घटना की रात हाजरी घर मे बंद कर दिया गया था। ये निहत्थे कर्मी अपराधियों का क्या बिगाड़ सकते हैं ।
__________________
ट्रांसफार्मर के क्वायल की घटी चोरी की घटना में कर्मियों के लापरवाही है।चारों कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। जांच चल रही है,दोषी साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।
सहदेव मांजी,
पीओ बांसजोड़ा कोलियरी

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *