भंडारे के साथ ही सम्पन्न हुआ मन्दिर का वार्षिकोत्सव
गिरिडीह : जिले के जंबाद उधनाबाद स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बताया गया कि इस वार्षिकोत्सव में सभी ग्रामीणों का बढ़-चढ़कर और सराहनीय योगदान रहा। जिसके कारण यह कार्यक्रम अच्छे तरीके से संपन्न हुई। जानकारी दी गई कि गुरुवार को ही सुबह कलश पूजन एवं वेदी पूजन संत श्री विनय बाबा एवं अन्य पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ शुरू करवाया गया। जिसके बाद 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस पाठ हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। अगले दिन शुक्रवार को हनुमंत पूजन आयोजित की गई। साथ ही रात्रि में भक्ति संगीत व जागरण का आयोजन किया गया। वहीं शनिवार को हवन और आरती के साथ पूर्णाहुति की गई। जिसके बाद प्रसाद वितरण और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि हर साल ग्राम वासियों के मदद से हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही विधि विधान के साथ मनाया जाता है। बताया गया कि पूरे गांव के लोगों का इस वार्षिकोत्सव में बढ़-चढ़कर योगदान देखने को मिला।
मौके पर भरत यादव, सनोज यादव, दिलीप यादव एवं मनोज यादव दुलारचंद सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।