नेताजी का त्याग और बलिदान हमें देता है देशसेवा की प्रेरणा : ज्ञान रंजन
नेताजी का त्याग और बलिदान हमें देता है देशसेवा की प्रेरणा : ज्ञान रंजन
गोमो रेलवे स्टेशन में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, तोपचांची : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोमो जंक्शन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, यात्री और जीएम पब्लिक स्कूल के बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा, “नेताजी ने देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए जो साहसिक बातें कही थीं, वे आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’ आज के समय में जब देशहित में योगदान देने की बात आती है, तो ऐसे लोग कम ही खड़े होते हैं। नेताजी का त्याग और बलिदान हमें देशसेवा की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने रेल प्रशासन से अपील की कि नेताजी की विरासत को संरक्षित करने के लिए जंक्शन पर उनकी तस्वीरें और नारे लगाए जाएं। साथ ही, जगह-जगह दीवारों पर उनसे जुड़े चित्र और स्मारक गेट बनाए जाएं, ताकि यहां से गुजरने वाले हर यात्री को एहसास हो कि नेताजी ने गुम होने से पहले यहीं से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी।
माल्यार्पण कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील मंडल, दिलीप गोस्वामी, सत्यनारायण वर्णवाल, हीरामन नायक, मनोज लाल तूरी, प्रदीप वर्मा, सुरेश किस्कू, प्रेम सोरेन, बिनोद जी, सीताराम दास समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने नेताजी की स्मृति को एक बार फिर से जीवंत कर दिया और सभी उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।