विधायक कल्पना संग मंत्री सुदिव्य सोनू ने की योजनाओं की समीक्षा

0
IMG-20250123-WA0134

विधायक कल्पना संग मंत्री सुदिव्य सोनू ने की योजनाओं की समीक्षा

विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित हो और योजनाओं का लाभ ससमय आम लोगों को मिले 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सुदिव्य कुमार सोनू

की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक से पूर्व मंत्री और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

बैठक में मंत्री ने मनरेगा, अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हो और लाभुकों तक समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचे।

प्रमुख बिंदु

 

अबुआ आवास 

मंत्री ने अबुआ आवास योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 

मनरेगा

मनरेगा के तहत रोजगार सृजन और लाभुकों तक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं की नियमित निगरानी के आदेश दिए गए।

 

मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना

योजना के तहत लाभुकों तक समयबद्ध तरीके से सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त और संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित हो और योजनाओं का लाभ ससमय आम जनता तक पहुंचे।

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के विकास को गति देने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *