बजट सत्र में उठाएंगे एमएसीपी का मुद्दा : संजय यादव
बजट सत्र में उठाएंगे एमएसीपी का मुद्दा : संजय यादव
शिक्षकों ने नेताजी की मनाई 128 वीं जयंती, विधायक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद :
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर हुसैनाबाद प्रखंड के शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताजी के आदर्शों से प्रेरित होकर शिक्षकों का एक समूह वर्षों से लंबित एमएसीपी और प्रोन्नति की मांगों को लेकर विधायक संजय कुमार सिंह यादव से मिला।
घने कुहासे और शून्य विजिबिलिटी के बावजूद शिक्षकों की यह टीम सुबह 8 बजे विधायक के आवास पर पहुंची। राजद प्रदेश अध्यक्ष और तीन बार के विधायक संजय यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा, प्रोन्नति से संबंधित निर्देश सक्षम पदाधिकारियों को दे दिए गए हैं, जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेगा। एमएसीपी की मांग को बजट सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा और विधानसभा में इसका समाधान किया जाएगा।
शिक्षकों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रोन्नति के आंदोलन में पहले भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। वरिष्ठ शिक्षक और लेखक अंगद प्रसाद ने विधायक को अपनी पुस्तक “झारखंड की बौद्ध विरासत” सप्रेम भेंट की। इस दौरान विधायक ने शिक्षकों के सेवाकाल और उनके संघर्षों की प्रशंसा करते हुए उनकी मांगों पर ध्यान केंद्रित करने का आश्वासन दिया।
प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी और सचिव निर्मल कुमार ने कहा कि हर वर्ष कई शिक्षक अर्हता प्राप्त करने के बावजूद बिना प्रोन्नति के सेवानिवृत्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल नियमों की अनदेखी है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी उल्लंघन है।
सुबह की इस बैठक में जुबैर अंसारी, निर्मल कुमार, अंगद प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, रविंद्र चौधरी, धुरेंद्र पटेल समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे। विधायक से मिले आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई है।