टुंडी सुपर किंग्स सेमीफाइनल में, गुलियाडीह ने दर्ज की बड़ी जीत
टुंडी सुपर किंग्स सेमीफाइनल में, गुलियाडीह ने दर्ज की बड़ी जीत
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद
+2 उच्च विद्यालय टुंडी के मैदान में खेले जा रहे जस्टिमा टीपीएल 2025 के पांचवें दिन का खेल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दिन का पहला मुकाबला टुंडी सुपर किंग्स और जे.एस.XI कामरडीह के बीच खेला जाना था, लेकिन कामरडीह टीम की अनुशासनहीनता के चलते टुंडी सुपर किंग्स को वॉकओवर मिल गया। इस जीत के साथ टुंडी सुपर किंग्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
गुलियाडीह ने कोल्हर को दी करारी शिकस्त
दिन का दूसरा मुकाबला ऐ.एस.एस. स्टार XI गुलियाडीह और कोल्हर पैंथर्स के बीच खेला गया। गुलियाडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। गुलियाडीह की ओर से बंसी कुमार ने मात्र 26 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोल्हर पैंथर्स की टीम 79 रनों पर सिमट गई। कोल्हर की ओर से भगत सिंह ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए। गुलियाडीह ने यह मुकाबला बड़े अंतर से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच:
बंसी कुमार को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के निर्णायक और व्यवस्थापक:
आज के मैच के निर्णायक रंजीत तिवारी और कुंदन सिंह रहे, जबकि रेफरी की भूमिका मनोज कुमार पाठक ने निभाई।
खेल के सफल आयोजन में योगदान:
आज के खेल को सफल बनाने में विजय मंडल, संतोष दाँ, विक्की, सूरज, आशीष, पप्पू, मनीष, उज्ज्वल, छोटू, रामदेव बास्की और पंकज समेत कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जस्टिमा टीपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले के साथ दर्शकों का उत्साह चरम पर है। आने वाले मैचों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।