नेताजी की जयंती पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
नेताजी की जयंती पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद :
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, पूर्वी टुंडी में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका सह वार्डन लोइस हेम्ब्रम ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान अमूल्य था। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। उनका प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि नेताजी का झारखंड की धरती से विशेष जुड़ाव था और उन्हें आखिरी बार गोमो रेलवे स्टेशन से रवाना होते देखा गया था।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने नेताजी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत, नृत्य और कविता पाठ के जरिए छात्राओं ने नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका कविता कुमारी समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। सभी ने नेताजी के आदर्शों को आत्मसात करने और उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।