सुभाष चंद्र बोस का जीवन और बलिदान सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : संजय सिंह

0
Screenshot_20250123_165559_Gallery

सुभाष चंद्र बोस का जीवन और बलिदान सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : संजय सिंह

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनी नेताजी की 128 वीं जयंती
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नेताजी को बताया भारत का महानायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने नेताजी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महानायक बताते हुए कहा, “सुभाष चंद्र बोस जैसे सपूत बिरले ही पैदा होते हैं। उनका जीवन और बलिदान देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

नेताजी के विचार आज भी प्रासंगिक
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने नेताजी के विचारों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताते हुए कहा, “नेताजी के आह्वान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। उनके विचार युवाओं को संघर्ष और साहस की प्रेरणा देते हैं।”

युवाओं के प्रेरणास्त्रोत
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा, “नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उनका बलिदान और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

साहस और नेतृत्व का प्रतीक
कार्यक्रम में प्रो. कौशल राज ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा, “उनके साहस और नेतृत्व क्षमता की कोई तुलना नहीं है। नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा का संचार किया।”

कार्यक्रम में शिक्षकों और प्रशिक्षुओं का विशेष योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. संदीप चौधरी, और प्रो. सोमा सूत्रधार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का परिसर देशभक्ति के माहौल से भर गया। नेताजी के जीवन पर आधारित विचारों और वक्तव्यों ने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। प्रशिक्षुओं में संजय पंडित, खुशूब कुमारी, रिया आर्यन, पुष्पेश कुमार, और देवेंद्र कुमार समेत कई अन्य ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सफल संचालन और समापन
समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कुमार और प्रशिक्षुओं की टीम ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *