गाड़ियों के परिचालन में किया गया बदलाव
गाड़ियों के परिचालन में किया गया बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे में मूरी –बरकाकाना खंड के मध्य ट्रैफिक-कम-पॉवर ब्लॉक के मद्देनजर गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण : –
== 25 जनवरी को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 68041/68042 आद्रा –बरकाकाना – आद्रा मेमू के परिचालन को निरस्त किया गया है।
== 25 जनवरी को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58023/58024 टाटा –बरकाकाना – टाटा पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया गया है।
==25 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यह गाड़ी उपरोक्त तिथि को राँची –टाटीसिलवे –मेसरा –बरकाकाना –टोरी के रास्ते चलायी जाएगी।
== 23 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी –सम्बलपुर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यह गाड़ी उपरोक्त तिथि को टोरी – बरकाकाना –मेसरा – टाटीसिलवे – राँची के रास्ते चलायी जाएगी।