जनशिकायत समाधान में डीआइजी संजीव कुमार ने शिकायतकर्ताओं से की सीधी बात

0
Black White Minimalist Circle Photo Sale Instagram Post_20250105_161133_0000

जनशिकायत समाधान में डीआइजी संजीव कुमार ने शिकायतकर्ताओं से की सीधी बात

गिरिडीह जिले में 99 शिकायतों का पंजीकरण, 32 मामलों का तुरंत निष्पादन, 67 मामलों को संबंधित थानों को कार्रवाई के लिए भेजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड सरकार के निर्देशानुसार और महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के मार्गदर्शन में गिरिडीह जिला में बुधवार को लगातार तीसरी बार जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर थाना क्षेत्र स्थित टाउन हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य बिंदु

 

कार्यक्रम में कुल 99 शिकायतों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 32 मामलों का समाधान तुरंत किया गया, जबकि 67 मामलों को संबंधित थानों को अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार ने भी शिकायतकर्ताओं से सीधे बात की और उनके समाधान की दिशा में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

 

जिले भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजन

इस जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ नगर थाने में नहीं बल्कि डुमरी अनुमंडल, धनवार थाना, औरा पंचायत भवन, बगोदर में भी किया गया। पिछले कार्यक्रमों में कुल 327 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 127 का त्वरित समाधान हुआ और 162 को संबंधित विभागों को भेजा गया।

 

शिकायत निवारण की प्रक्रिया

 

जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच अविश्वास को समाप्त करना और पुलिस के प्रति आम नागरिकों का विश्वास बढ़ाना है। कार्यक्रम में जीरो एफआईआर, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा कानूनों पर भी जानकारी दी गई।

 

शिकायत दर्ज करने के अन्य विकल्प

 

यदि कोई शिकायतकर्ता कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया, तो वह गिरिडीह पुलिस द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर 9241891347 और ईमेल ID: jansikayat&giridih@jhpolice-gov-in पर अपनी शिकायतें साझा कर सकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *