पुलिस और जनता के बीच की दूरी घटाने उद्देश्य : सिटी एसपी
पुलिस और जनता के बीच की दूरी घटाने उद्देश्य : सिटी एसपी
मॉडल स्कूल लोधरिया में जनशिकायत समाधान शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : बुधवार को टुंडी प्रखंड स्थित मॉडल स्कूल लोधरिया में धनबाद पुलिस द्वारा जनशिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि सिटी एसपी अजीत कुमार मौजूद रहे।
पुलिस और जनता के बीच की दूरी घटाने की पहल:
एसपी अजीत कुमार ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य पुलिस और आमजनों के बीच की दूरियों को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब आमजनों के द्वार तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति:
शिविर में धनबाद मुख्यालय टू डीएसपी डीएन बांका, टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी तारीख वसीम, और मनियाडीह पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार कुशवाहा सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
थानों के काउंटर पर शिकायतों का समाधान:
शिविर में टुंडी सर्किल के सभी थानों के काउंटर लगाए गए थे, जिन पर संबंधित अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। आमजनों की शिकायतें सुनी गईं और उन्हें संबंधित विभागों या थानों को सुपुर्द कर त्वरित समाधान के लिए पहल की गई।
जनता का बढ़ा विश्वास:
डीएसपी डीएन बांका ने कहा कि शिविर के प्रचार-प्रसार का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर भरोसा जताया।
इस शिविर के माध्यम से पुलिस ने न केवल समस्याओं का समाधान किया, बल्कि लोगों के मन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत की।