36 लाख की लागत से शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ
36 लाख की लागत से शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : टुंडी प्रखंड अंतर्गत पुरनाडीह पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कारीटांड़ और नया प्राथमिक विद्यालय कारीटांड़ मंडल टोला में बुधवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शौचालय निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य डीएमएफटी फंड से 36 लाख की लागत से भवन प्रमंडल धनबाद द्वारा करवाया जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम:
इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता भी बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, टुंडी प्रखंड की प्रमुख मालती मरांडी, पुरनाडीह पंचायत के मुखिया बसंत नारायण तिवारी, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, कार्यकारी संवेदक किशोर कुमार गुप्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों की सराहना:
स्थानीय ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण कार्य की सराहना की और कहा कि इससे विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छता से जुड़े संसाधन उपलब्ध होंगे।
यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।