तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला, जांच और इलाज के लिए उमड़े ग्रामीण
तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा स्वास्थ्य मेला, जांच और इलाज के लिए उमड़े ग्रामीण
आंख, खून, टीबी, मलेरिया, टायफाइड, शुगर, बीपी और एनीमिया की जांच
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। बीडीओ मनीष कुमार, जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, प्रमुख राजकुमार यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवव्रत कुमार ने सामूहिक रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एनएम द्वारा बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य जांच के लिए लगे अलग-अलग स्टॉल
मेले में आंख जांच, खून जांच, टीबी जांच, मलेरिया जांच, टायफाइड जांच, शुगर जांच, बीपी जांच और एनीमिया जैसी जांचों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। इसके अलावा ओपीडी और दवा वितरण के लिए भी विशेष स्टॉल लगाए गए। डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और युवाओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां प्रदान कीं।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मेला के दौरान बीडीओ मनीष कुमार, जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, प्रमुख बैजू मरांडी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर बैठे कर्मियों से जांच प्रक्रिया और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका
मेले को सफल बनाने में डॉ. जैनेन्द्र कुमार, डॉ. अनीता हेंब्रम, चंदन कुमार, अनूप कुमार, चंद्रप्रकाश, चंद्रशेखर वर्मा, मनोज सोरेन, नीरज कुमार, मनीष कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार समेत एनएम पूनम कुमारी, पिंकी कुमारी, रीना प्रजापति, नीतू सिन्हा, मीना हेंब्रम, रीता वर्मा, मंजू कुमारी, सबीना और दीप्ति तिग्गा का विशेष योगदान रहा।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह
स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मेले ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का एक अच्छा माध्यम हैं।