रक्तदान शिविर में उठा शिक्षकों के एमएसीपी और प्रोन्नति का मुद्​दा 

0
IMG-20250122-WA0223

रक्तदान शिविर में उठा शिक्षकों के एमएसीपी और प्रोन्नति का मुद्​दा 

युवा सैनिक संघ के शिविर में डीएसई समेत 75 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

एमएसीपी को लेकर करेंगे वार्ता : सांसद 

प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द करेंगे पूरी : विकेल कुनाल प्रजापति 

डीजे न्यूज, नाला, जामताड़ा : युवा सैनिक संघ नाला के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 75 यूनिट रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दुमका के सांसद नलीन सोरेन ने किया। इस मौके पर उन्हें पुष्प गुच्छ, साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

सांसद ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

 

 

इस अवसर पर शिक्षकों ने सांसद को एमएसीपी और अन्य शिक्षक संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान उचित मंच पर निश्चित रूप से किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया रक्तदान

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक विकेल कुनाल प्रजापति न केवल अतिथि रहे, बल्कि उन्होंने स्वयं रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रोन्नति संबंधित कार्यों पर जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

शिक्षकों और आयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका

 

कार्यक्रम में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष, संगठन मंत्री विद्यासागर, और अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन को सफल बनाने में युवा सैनिक संघ – नाला के अध्यक्ष कमल पैतंडी, सचिव राजू दास और अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

महिलाओं की भागीदारी

 

रक्तदान शिविर में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। मुन दास, बर्णाली चौधरी, और मधुमिता घोष समेत पांच महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

आने वाले कार्यक्रम

 

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें 5 किमी दौड़, क्विज, चित्रांकन, संगीत, और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। शाम 7 बजे बंगाल के लोकप्रिय संगीत कलाकार रामकृष्ण घोष और सोमा दासगुप्ता द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इस आयोजन को आसनसोल सरकारी ब्लड बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ। मौके पर नाला पंचायत के मुखिया अजित मुर्मू और महेशमुंडा पंचायत के मुखिया राजा मुर्मू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *