सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने आयोजित किया वनभोज सह मिलन समारोह

0
Screenshot_20250122_180843_Gallery

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने आयोजित किया वनभोज सह मिलन समारोह

लोकजन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकत 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलड़ीहा ने बराकर नदी तट पर एक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें लोकजन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बीएड प्रशिक्षुओं के बीच आपसी भाईचारे और समरसता की भावना को बढ़ावा देते हैं, जिससे समाज में एकता और समन्वय मजबूत होता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रमुख आकर्षण

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बीएड प्रशिक्षुओं में आपसी सहयोग और अनुशासन को बढ़ावा देना है। उन्होंने इस अवसर पर बराकर क्षेत्र स्थित श्री रुजुवालुका तीर्थ को प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की।

प्राकृतिक सौंदर्य और तीर्थ स्थल का आनंद

प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने बराकर नदी के किनारे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया और श्री रुजुवालुका तीर्थ का भ्रमण किया। वहां सभी ने शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस, डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन समेत अन्य शिक्षक और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 

समाज को जोड़ने वाला आयोजन

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं और शिक्षकों ने सामूहिक भोजन किया, जिससे आपसी सहयोग और सामंजस्य की भावना को और बल मिला।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *