टुंडी के वरिष्ठ नागरिक हकीम लाल चौधरी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
टुंडी के वरिष्ठ नागरिक हकीम लाल चौधरी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी के वरिष्ठ नागरिक हकीम लाल चौधरी का 98 वर्ष की आयु में शनिवार रात 9:10 बजे निधन हो गया। वे रतीलाल चौधरी के पिता थे और चौथी पीढ़ी को देख चुके थे। उनका अंतिम संस्कार 21 जनवरी को लहरबारी घाट पर संपन्न हुआ।
दिवंगत चौधरी के परिवार में 9 पोते, 2 पोतियां, 5 परपोते और 6 परपोतियां हैं। उनके निधन से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है।
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उनके साथ जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, दिनेश राय, आजसू नेता विक्रम भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, नुनूलाल मुर्मू, सोनू मंडल, नरेश महतो, भाजपा टुंडी प्रखंड अध्यक्ष तिलक मंडल, पूर्वी टुंडी के समीर साव और रंजीत तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हकीम लाल चौधरी के निधन से क्षेत्र में एक सम्मानित और प्रेरणादायक व्यक्ति को खोने का दुख महसूस किया जा रहा है।