पीरटांड़ के झामुमो नेता ताज हुसैन पर आदिवासी युवती ने मतांतरण और छेड़छाड़ का लगाया आरोप, सैकड़ों आदिवासियों के साथ थाना पहुंची पीड़िता
पीरटांड़ के झामुमो नेता ताज हुसैन पर आदिवासी युवती ने मतांतरण और छेड़छाड़ का लगाया आरोप, सैकड़ों आदिवासियों के साथ थाना पहुंची पीड़िता
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, झामुमो ने ताज हुसैन को किया निष्कासित
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : झामुमो के युवा मोर्चा के पूर्व प्रखंड सचिव ताज हुसैन पर पीरटांड़ की एक आदिवासी युवती ने मतांतरण, छेड़छाड़ और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को पीड़िता अपने स्वजनों और सैकड़ों संथाल समाज के लोगों के साथ थाना पहुंची और दो पन्नों का लिखित आवेदन सौंपा। पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाया कि ताज हुसैन ने उसे मतांतरण के लिए मजबूर किया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामला पिछले तीन दिनों से इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में है। पीड़िता की भाभी ने पहले ही स्थानीय प्रमुख सबिता टुडू और मुखिया सोमरा हेम्ब्रम को इस मामले से अवगत कराया था। इसके बाद झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने ताज हुसैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
संथाल समाज ने की आपात बैठक और विरोध प्रदर्शन
इस मामले को लेकर मंगलवार को सिधु-कान्हू स्कूल में संथाल समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद सैकड़ों लोगों ने पीड़िता के साथ पीरटांड़ थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पीड़िता के बयान के बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सभी आरोपों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भीड़ को शांत करते हुए भरोसा दिलाया कि न्याय प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।
झामुमो की प्रतिक्रिया और निष्कासन
झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ताज हुसैन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया।
क्षेत्र में बढ़ी हलचल
यह मामला पीरटांड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में संथाल समाज के विरोध के बाद सामाजिक और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पुलिस की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।