कल्पना के क्षेत्र में मंत्री हफीजुल ने की योजनाओं की समीक्षा
कल्पना के क्षेत्र में मंत्री हफीजुल ने की योजनाओं की समीक्षा
कोनार नहर परियोजना की समस्याओं को शीघ्र सुलझाएं : हसन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जल संसाधन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में गांडेय प्रखंड के ग्राम पिंडाटांड में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मंत्री ने जल संसाधन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को तय लक्ष्यों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, कोनार नहर परियोजना और पथ निर्माण जैसी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
मंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। गर्मी के दिनों में पेयजल समस्याओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने और कोनार नहर परियोजना की समस्याओं को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से अबुआ आवास योजना और झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को पात्र लाभुकों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाने की बात कही। मंत्री ने कहा कि सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि जनता को योजनाओं का लाभ सही समय पर मिल सके।
इस समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।