झारखंड के 80 सीएम ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए एक मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
झारखंड के 80 सीएम ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए एक मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
दस फरवरी तक दे सकते हैं आवेदन, दस मार्च को निकलेगा रिजल्ट
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड के 80 सीएम ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है जो दस फरवरी तक चलेगा। दस फरवरी तक छात्र नामांकन के लिए आवेदन पत्र अॉनलाइन या आॅफलाइन जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 13 से 15 फरवरी के बीच होगी। इसकी प्रवेश परीक्षा एक मार्च को होगी। प्रवेश परीक्षा एक मार्च को होगी। पहली मेधा सूची का प्रकाशन 10 मार्च को होगा। इसके बाद 11 से 22 मार्च के बीच सफल छात्र नामांकन ले सकते हैं। नामांकित बच्चों का परिचय तथा कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसकी घोषणा करते हुए राज्य के सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है।
परिषद ने निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में कक्षा एक से दसवीं या बारहवीं तक पढ़ाई होती है, उन विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन होगा। वहीं जिन विद्यालयों में कक्षा छह से बारहवीं तक पढ़ाई होती है, उनमें कक्षा नौ में नामांकन होगा। इसके अलावा जिन विद्यालयों में कक्षा नौ से बारहवीं तक पढ़ाई होती है उनमें कक्षा नौ में नामांकन होगा। जिन स्कूलों में बाल वाटिका और कक्षा एक से नामांकन होता है, उनमें दोनों कक्षाओं में 40-40 सीटों पर नामांकन होगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा छह में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों पर मेधावी छात्रों का नामांकन इन जिला स्तरीय उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा छह में होगा।